छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- रुद्री (सोरम) परिक्षेत्र साहू समाज सामुदायिक भवन परिसर में आज भव्य रूप से संत माँ कर्मा मंदिर का उदघाटन एवं म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- रुद्री (सोरम) परिक्षेत्र साहू समाज सामुदायिक भवन परिसर में आज भव्य रूप से संत माँ कर्मा मंदिर का उदघाटन एवं माँ कर्मा मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विधायक ओंकार साहू ने समाजजनों के बीच आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर समाज की एकता, आस्था और संस्कारों को और अधिक मजबूत बनाने वाला है। माँ कर्मा के आदर्श समाज को सदैव सत्य, अहिंसा, परोपकार और सेवा के पथ पर अग्रसर करने की प्रेरणा देते रहेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माँ कर्मा से समाज एवं क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिलाध्यक्ष अवनेंद साहू , गोपाल साहू , पार्वती मोहित साहू , श्यामसुंदर सिन्हा , फागूराम साहू सरपंच , नरेंद्र साहू , शुभम साहू , केशव साहू , श्री मति अनुपमा साहू, टोगेश साहू , राजेंद्र साहू , ललित साहू , निरंजन साहू , रोशन साहू , उषा साहू , केवल साहू, लोकेश्वर साहू, मोहद राम साहू, रामाधार साहू , ध्रुव कुमार साहू , चंद्रकला साहू , द्वारिका साहू, कृष्ण कुमार साहू , अशोक साहू कोमल साहू , गणेश्वरी साहू , सुरेखा साहू , पुराणिक साहू, किसन साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सामाजिक जन उपस्थित रहे |
No comments