Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद में युवा कांग्रेस का बिजली बिलों के खिलाफ हल्ला बोल... “बिजली चोर गद्दी छोड़” आंदोलन के तहत विशाल मशाल रैली एवं तालाबंदी कार्यक्रम संपन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- छग में बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ कुरूद में युवा कांग्रेस के द्वारा कुरूद बिजली...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 
कुरूद:- छग में बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ कुरूद में युवा कांग्रेस के द्वारा कुरूद बिजली ऑफिस में तालाबंदी एवं जन आक्रोश विशाल मशाल रैली आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में प्रदेशस्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें कल दिनांक 6 अक्टूबर को कुरूद में जिला धमतरी एवं कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस *नवनियुक्त प्रभारी अमित सिंह पठानिया जी एवं सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे जी और छग प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी* का प्रथम कुरूद नगर आगमन हुआ जिसमें सर्वप्रथम छग महतारी मंदिर में युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश नेताओं का ढोल बाजो के साथ भव्य स्वागत किया गया ,जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में पूजा अर्चना किया गया । 

भाजपा सरकार में भारी भरकम बिजली बिल और स्मार्ट मीटर से परेशान जनता की आवाज बनकर जिले भरकर युवा कांग्रेसियों ने काली माता मंदिर से पूजा अर्चना कर आक्रोशित होकर रैली के शक्ल में बिजली चोर गद्दी छोड़ नारों के साथ बिजली ऑफिस में तालाबंदी करने पहुंचे, जहां भारी तादात में पुलिस बल तैनात थी , आक्रोशित युवा कांग्रेस नेताओं ने बिजली ऑफिस में तालाबंदी करने पुलिस बल से भीड़ गए जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था जिसके पश्चात आक्रोशित युवा कांग्रेस नेताओं ने बिजली ऑफिस से “जन आक्रोश विशाल मशाल यात्रा” रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी के साथ कारगिल चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया!  

प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया ने संबोधित करते हुए कहा कि छग में भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता, हर वर्ग परेशान हो गया है 'बिजली दरों मे वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को लूटने वाले फैसले बिजली के दामों मे बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज जन आक्रोश मशाल यात्रा निकाली गई। प्रदेश सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे ने डबल इंजन सरकार से महिला वर्ग महंगाई की बोझ से परेशान हो गई है!  

छग प्रदेश युवा कांग्रस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि बिजली बिल वृद्धि कर जनता पर महंगाई के अतिरिक्त बोझ थोप रही सरकार, ये जन आक्रोश प्रदेश के कोने कोने मे भाजपा साय सरकार के खिलाफ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की सरकार में 400 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार जनता को लूट रही है! कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश सचिव उमेश डोंगरे एवं जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि प्रदेश मे बिजली के दामों मे वृद्धि को लेकर भाजपा साय सरकार के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा।

कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि आँख खोल कर जनता का दर्द देखे साय सरकार, बिजली बिल हाफ करने का वादा करके उनसे वोट लिया गया अब उल्टा बिजली दरों मे बेतहाशा वृद्धि कर जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने का काम कर रही है, शर्म करो विष्णु देव साय जी। कोयला अपना है, संसाधन हैं अपने पास, फिर क्यों बिजली के बिल से, जनता है उदास। स्मार्ट मीटर की चाल, किसी को समझ न आई है , भारी भरकम बिल की रकम देखकर, दिल घबराता है, आखिर ये खर्चा है किसको फायदा पहुंचाता है भाजपा सरकार ! कार्यक्रम का आभार व्यक्त नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया ! 

              जन आक्रोश मशाल रैली के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुरुमुखसिंह होरा जी, पूर्व प्रदेश युकाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन महासचिव गुलजेब अहमद प्रदेश सचिव तारिणी चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, भखारा ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू, प्रदेश महासचिव आदिल, विराज चंद्राकर, प्रदेश सचिव उदित साहू दीक्षा पांडे , जिला युकाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, कुरूद नेता प्रतिपक्ष ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू , विषु देवांगन, धमतरी युकाध्यक्ष हितेश गंगवीर, उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू, जनपद सदस्य लीली श्रीवास ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, कृष्णा मरकाम, पार्षद अर्जुन ध्रुव, सोशल मीडिया समन्वयक वातांजलि गोस्वामी, nsui ज़िलाध्यक्ष राजा देवांगन , युवा नेता योगेश साहू, ब्लॉक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, होमेन्द्र साहू, मनोज अग्रवाल, रवींद्र साहू, शंकर साहू भखारा ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज साहू, गौतम वाधवानी, कुलेश्वर देवांगन, गुरुदेव महिपाल, कमल साहू, मिलन साहू , तोमेश साहू, यक्ष साहू, तुकेश साहू , रोशन चंद्राकर, हेमंत नवरंगे, उमेश साहू , त्रिपांशु प्रजापति, पुष्पेंद्र साहू, तुलेश साहू, अजय सिन्हा, युवराज साहू , बैतल साहू, योगेश निर्मलकर, गंगेश साहू, विवेक साहू, भोज, रुद्रनाथ , शत्रुहन साहू, अशोक साहू, संतोष प्रजापति, धीरज चौहान, चुम्मन साहू, देवेंद्र साहू , गोविंदा साहू, सहित जिलेभर के युवा कांग्रेसी उपस्थित रहें।

No comments