छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - देश की सेवा में वर्षों तक अपना अमूल्य योगदान देने वाले ग्राम सेमरा (बी) निवासी जबाज नायब सूबेदार घनश्याम साह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- देश की सेवा में वर्षों तक अपना अमूल्य योगदान देने वाले ग्राम सेमरा (बी) निवासी जबाज नायब सूबेदार घनश्याम साहू (पप्पू) के प्रथम गृह आगमन पर रविवार को भव्य बाइक रैली और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों और समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और डीजे की धुन पर देशभक्ति के उल्लास से वातावरण गूंज उठा।सुबह 9:30 बजे रंगमंच बाजार चौक में ग्रामीणों का एकत्रीकरण हुआ, जिसके बाद 10:30 बजे बाइक रैली बस स्टैंड कुरूद से रवाना हुई। बस स्टैंड पहुंचने पर 11 बजे सम्मान एवं अभिनंदन सभा आयोजित की गई, जिसमें जनपद उपाध्यक्ष धमतरी केशव साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कुरूद थाना स्टाफ और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।बाइक रैली ग्राम चर्रा, कोकड़ी, कातलबोड़, झुरानवागांव, सिवनी खुर्द और बारना होते हुए सेमरा पहुंची। प्रत्येक ग्राम में लोगों ने उत्साहपूर्वक घनश्याम साहू का स्वागत किया। दोपहर में उनके निज ग्राम सेमरा (बी) में गली भ्रमण और मंचीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने उनके देशसेवा को नमन किया और गर्व व्यक्त किया।कार्यक्रम में आर्मी मैन घनश्याम साहू की धर्मपत्नी प्रमिला साहू, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू, ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच श्रवण साहू, बरना के सरपंच दीपक पटेल, भूतपूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष केपी साहू, भूतपूर्व सैनिक दिलीप पटेल, पवन साहू, हेमलाल साहू, सचिव केशव साहू, तेजेन्द्र झुर्राना, सरपंच फलेन्द साहू, तथा उनके मित्रगण लोचन पटेल, लेखराम डहरे, गोविंद निषाद, योगेन्द्र पटेल, प्रमोद साहू, घनश्याम यादव, धनंजय साहू, सुमत साहू, परमित पाल, टोवेद साहू ग्रामीण विकास समिति युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी राजा राजपूत दीपक साहू कमलकांत देवेंद्र साहू शत्रुघ्न राजपूत गज्जू साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानंद समिति, ग्रामीण विकास समिति, साहू समाज, मातृशक्ति और युवा शक्ति जैसे सामाजिक संगठनों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। यह आयोजन पूरे ग्राम के लिए उत्सव जैसा बन गया, जहां वातावरण देशभक्ति और गर्व से ओतप्रोत रहा। संध्याकाल में मंचीय कार्यक्रम के पश्चात समस्त ग्रामवासियों के लिए भव्य भंडारा आयोजित किया गया। रात्रि को मोर मयारू मानस परिवार, गुदगुदा द्वारा मानस प्रस्तुति हुई जिसने कार्यक्रम को भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।




No comments