छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कांकेर । जिले के धुर नक्सल प्रभावित लोहत्तर थाना में सहायक आरक्षक की थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी , यह आरोप सहायक आरक्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कांकेर । जिले के धुर नक्सल प्रभावित लोहत्तर थाना में सहायक आरक्षक की थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी , यह आरोप सहायक आरक्षक ने लगाया है ।
वहीं सहायक आरक्षक के साथ थाना प्रभारी के द्वारा जातिगत गालीगलौज करने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है ।
सहायक आरक्षक संतोष दुग्गा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी महेश साहू के द्वारा तकरीबन दो माह पहले ड्यूटी में देरी से पहुंचने को लेकर फोन पर पहले गालीगलौज की और थाना पहुंचने पर चप्पल से उसकी पिटाई की ।
इस घटना का वीडियो उनके साथियों ने बनाया था लेकिन डर के कारण इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया जा सका. अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो उन्होंने इस घटना के बारे में बताया है।




No comments