छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोड: - विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे पेट दर्द, उल्टी-दस्त के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मगरलोड:- विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे पेट दर्द, उल्टी-दस्त के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 के बीच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में कुल 18 मरीज भर्ती किये गए हैं। परिजनों ने बताया कि सभी मरीजों ने मेघा चौक के पास नेपाली मोमोस खाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ये सभी मरीज भैंसमुंडी, बेलरदाना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह, जामली सहित आसपास के गांवों के हैं।
बीमारों में 13 बच्चे (18 वर्ष से कम आयु) और 5 वयस्क शामिल हैं। अधिकतर मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, लेकिन 4 मरीज अभी भी भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में नेपाली मोमोज बेचने पर मौखिक रूप से रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल बाहरी ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।




No comments