भाजपा कार्यालय मे विधायक मा.अजय चन्द्राकर जी के साथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्ती कर माहौल ख़राब करने के विरोध में कुरूद थाना सह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । कुरूद भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के कुछ लोगों ने अनाधिकृत प्रवेश कर क्षेत्रीय विधायक मा. अजय चन्द्राकर जी के साथ दुर्व्यवहार पूर्वक घटना से व्यथित होकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिस थाना कुरूद का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया,
कोई कार्यवाही नहीं होने के स्थिति में ज़िला के समस्त भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष जी के साथ मिलकर मैंने भी कांग्रेस सरकार के अनैतिक एवं तानाशाही रवैये को लेकर ज़िला प्रसासन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर अपनी पार्टी की ओर से आवाज़ बुलंद कर लोकतंत्र को बचाने एवं कुरूद क्षेत्र के राजनीति मे परंपरानुसार विकास कार्य एवं शांतिमय माहौल सदैव बना रहे इस भाव को लेकर अराजकता के ख़िलाफ़ माँग किया
इस अवसर पर हमारे ज़िले के भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित हमारे जाँबाज़ भाजपा कार्यकर्ताओं का इस आंदोलन में अल्प सुचना में संयमित और व्यवस्थित रूप से सम्मिलित होने के लिए ज़िला भाजपा धमतरी की ओर से अभिनंदन स्वरूप आभार व्यक्त किया भानु चन्द्राकर, जिला योजना समिति सदस्य धमतरी, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो.9425230709



No comments