छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया को नोटिस जारी किया है। नोटिस में ...
इसके साथ ही रामदेव ने वीडियो में कुछ ऐसी भी बातें कही हैं, जो सेबी की नजर में संदिग्ध है। यही वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद पूंजी बाजार नियामक सेबी ने रुचि सोया को नोटिस जारी किया है।
क्या है वीडियो क्लिप में: इस वीडियो क्लिप में रामदेव कहते हैं, "आजकल, रुचि सोया के एफपीओ (फोलो-ऑन पब्लिक ऑफर) पर बहुत चर्चा है। अब, क्या आप करोड़पति बनना चाहते हैं? मैं करोड़पति बनने का मंत्र दूंगा। मैंने अभी-अभी शेयर बाजार में निवेश करने के तरीके सीखे हैं। शेयरों में व्यापार करने के लिए, एक डीमैट खाते की आवश्यकता होती है। इसलिए, आज ही एक डीमैट खाता खोलें।" योग गुरु रामदेव की यहां तक की बातों को सेबी निवेश की सलाह के तौर पर देख रहा है।
शेयर खरीदने पर दे रहे जोर: वीडियो में इसके आगे रामदेव ने जो बातें कही हैं, वो सेबी की नजर में संदिग्ध है। रामदेव आगे कहते हैं, "जब मैं आपको बताऊं तो अपने डीमैट खाता में रुचि सोया के शेयर खरीदें। रुचि सोया के बाद पतंजलि आयुर्वेद के शेयर खरीदें।" आपको यहां बता दें कि पतंजलि अभी शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है लेकिन कंपनी आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री का ऐलान कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि पतंजिल अगले साल शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगी।
करोड़पति बनने की गारंटी: इस वीडियो क्लिप में रामदेव आगे कहते हैं, "पतंजलि के लिए, मैं और अधिक करूंगा। मुझे सीमा में रहकर बात करने की जरूरत है। रुचि सोया का एफपीओ जारी है। पतंजलि का आकलन किसी भी एजेंसी से करवा लें, मार्केट कैप हजारों करोड़ में होगा। इसलिए, जो कोई भी पतंजलि और रुचि सोया के शेयरों में निवेश करता है, उसे करोड़पति बनने से नहीं रोका जा सकता है। यह गारंटी मैं आपको दे रहा हूं।" इस वीडियो में रामदेव आगे कहते हैं कि शेयर की खरीद या बिक्री ना करें। शेयर खरीदें, कसकर बैठें और ध्यान लगा लें। बहरहाल, योगगुरु रामदेव के इस वीडियो क्लिप पर सेबी ने आपत्ति जताई है और रुचि सोया को नोटिस जारी किया है।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709




No comments