छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद। नवयुवा नाट्य मंडली के कलाकारों ने शनिवार को रावण वध लीला और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की झांकी ...
धमतरी कुरूद। नवयुवा नाट्य मंडली के कलाकारों ने शनिवार को रावण वध लीला और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की झांकी के साथ दशहरा का पर्व मनाया। सचिव एवन लाल साहू ने बताया कि गांव में दशहरा का पर्व दो दिन चलता है जिसमे विजयादशमी के दिन पुराना बस्ती मरादेव चौक में और उसके दूसरे दिन नयाडीह गुदगुदा के रंगमंच भवन में होता है। यह परंपरा 32 सालो से चली आ रही है।
वही पात्रों की बात करे तो रावण की भूमिका में धनेंद्र साहू , मंत्री ऋतुराज, तोषण विकास,सुरेश साहू, राम ठाकुर प्रसाद, लक्ष्मण भूपेंद्र साहू, हनुमान खिलेंद्र साहू वानर के रूप में विनय ,किशन, भूपेंद्र तेजेश रहे। विभीषण का रोल दुर्गेश साहू ने निभाया ।
दोहा चौपाई वाचन एवन लाल साहू, हारमोनियम लोमन सिंह साहू ,बैंजो लोकनाथ साहू ,पैड दुर्गेश साहू, ढोलक वादन अनिल साहू, तबला वादन में अमित साहू ,सहायक गायक के रूप में जीवराम सेन, कुलेश्वर प्रसाद रहे। इसमें घेवर चंद साहू,नारायण सिंह हिरवानी, श्रवन राम, नानक राम तेजराम साहू, मेघनाथ साहू, लोमन सिंह,जीवराम सेन, आशीष साहू का सहयोग रहा। इस अवसर पर टेकराम साहू, मोहनलाल साहू ,लीलाराम साहू, नारद राम, महेश साहू, रूपराम रोहित साहू, नेतराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments