छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद विकासखंड मे शनिवार को बीईओ श्री फतेह मोहम्मद कोया द्वारा विभिन्न स्कूलो का अकादमिक निरीक्षण किया गया। विक...
धमतरी । कुरूद विकासखंड मे शनिवार को बीईओ श्री फतेह मोहम्मद कोया द्वारा विभिन्न स्कूलो का अकादमिक निरीक्षण किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुबह 7:30 को ही स्कूलो का निरीक्षण प्रारंभ किया। स्कूलो मे जाकर बच्चों को खेल-खेल मे पढ़ने का हुनर सिखाया। बच्चों के साथ शिक्षकीय गतिविधि भी कराया।शिक्षको के साथ नवाचार के संबंध मे चर्चा कर बेहतर शिक्षा के लिए आदेश भी दिया।
श्री कोया ने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कि बच्चों को पढ़ने और शिक्षकों को पढ़ाने मे मजा आना चाहिए, तभी बेहतर शिक्षा का हमारा उद्देश्य सफल होगा।
स्कूल समय मे पूरा समय बच्चों के साथ ही बिताए एवं बच्चों के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है,इसके बारे मे अध्ययन करें। बीईओ साहब ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गुदगुदा,प्राथमिक शाला सिरसिदा,नवीन प्राथमिक शाला परखंदा,हायर सेकेन्डरी स्कूल परखंदा,प्राथमिक शाला गाड़ाडीह, प्राथमिक शाला उमरदा मे निरीक्षण किया ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments