छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रवि सोनकर दुर्ग । रेंज आईजी ने आज पदग्रहण किया और पदग्रहण करने के साथ ही सुपेला पुलिस की मदद से दो कबाडियों को बड़ी मात्...
रवि सोनकर दुर्ग । रेंज आईजी ने आज पदग्रहण किया और पदग्रहण करने के साथ ही सुपेला पुलिस की मदद से दो कबाडियों को बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ के साथ धर दबोचा, मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जहा लम्बे समय से कबाड़ का अवैध कारोबार चल रहा था जहा चोरी के लोहे की खरीदी बिक्री की जा रही थी, आज दुर्ग रेंज आईजी ओ.पी.पाल ने पदग्रहण किया था, जहा अवैध कारोबार की सूचना पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए सुपेला बांसबल्ली लाइन में संचालित कबाडियों पर छापामार कार्यवाही करते हुए दो गाड़ी जप्त की है,
आगे की कार्यवाही सुपेला पुलिस कर रही है, बताया जा रहा है गाड़ी में लाखों रूपये का लोहा भरा हुआ था इसके साथ ही कबाडियों के गोडाउन में भी बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ भरा हुआ था, सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसबल्ली लाइन के सितारे कबाड़ी और जेठू कबाड़ी के ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है अभी जांच जारी है।
पत्रकार
रवि सोनकर भिलाई दुर्ग
मो. 8959665555

No comments