छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । शहर की स्ट्रीट लाइट आज शाम से बंद है। जिसकी एक बड़ी वजह सामने आई है जोकि बिजली बिल नहीं पटाने से जुड़ी हुई है...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । शहर की स्ट्रीट लाइट आज शाम से बंद है। जिसकी एक बड़ी वजह सामने आई है जोकि बिजली बिल नहीं पटाने से जुड़ी हुई है।
दरअसल बताया गया कि नगर निगम ने विद्युत विभाग की बिजली बिल की राशि नहीं पटाई है तो विद्युत विभाग ने शहर की बत्ती गुल कर कनेक्शन काट दिया है। जिससे हाईवे समेत अन्य इलाके प्रभावित हुये है और अंधेरा छाया हुआ है।
विद्युत विभाग के शहर यंत्री परमार ने बताया कि आज उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काट दिया गया है। नगर निगम पर विद्युत विभाग का करीब 30 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है जो अदा होने के बाद व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी।
वहीं इस संबंध में निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि इस विषय पर विद्युत विभाग से चर्चा की जा रही है व्यवस्था जल्द बहाल होंगी। इधर शहर के हाईवे समेत अन्य हिस्सों की स्ट्रीट लाइटें बंद होने से लोग परेशान होते रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709



No comments