छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद वार्ड क्रमांक 3 में सुपोषण चौपाल अंतर्गत कुपोषण मुक्त कुरुद बनाने आंगनबाड़ी केंद्र...
मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद वार्ड क्रमांक 3 में सुपोषण चौपाल अंतर्गत कुपोषण मुक्त कुरुद बनाने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
वार्ड पार्षद श्रीमति सुचिता अग्रवाल ने सभी को सन्देश देते हुए कहा कि हम सबकी महत्ती जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को पोषण युक्त आहार प्रदान करें ताकि कुपोषण का जड़ से खात्मा हो सके।इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी को एकजुटता दिखानी होगी।
इस दौरान एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल,सुपरवाइजर सोमलता शुक्ला,कार्यकर्ता हेमलता देवांगन,झनेश्वरी चन्द्राकर, अर्चना सिन्हा,सहायिका भोज साहू,संतोषी जांगड़े,सलमा बेगम,फुलबासन,महेश्वरी, भारती,कचरा बाई, रमेश्वरी ,हीराबाई साहू,रोहणी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।




No comments