छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- तेजी से बढ़ती हुई भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को नगर पंचायत कुरूद के सभापति मनीष साहू,समाजसेवी सन्तोष...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद:- तेजी से बढ़ती हुई भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को नगर पंचायत कुरूद के सभापति मनीष साहू,समाजसेवी सन्तोष प्रजापति व शिक्षक मुकेश कश्यप ने नगर के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन ने सकोरा अभियान चलाया।उन्होंने पंछीयो के लिए जल एवं सकोरा रखकर प्यासे पंछियों के लिए जनसेवा कर अन्य लोगो को भी इस तरह जनसेवा के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि गर्मी के प्रभाव व पानी के अभाव में पंछी मर जाते है।अतः हम सकोरा रखकर इन पंछियों की जान बचा सकते है।हम सभी नागरिक का दायित्व बनता है कि हम अपने घर के आसपास सकोरा की व्यवस्था करके पँछी के लिए जल की उपलब्धता कर सकें।




No comments