छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम सिवनीकला सोसायटी में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब धान खाली करते समय हाइड्रोलिक ट्रॉली 11 केवी हाईटेंशन ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ग्राम सिवनीकला सोसायटी में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब धान खाली करते समय हाइड्रोलिक ट्रॉली 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान धान को हाइड्रोलिक ट्रॉली से पलटकर नीचे गिरा रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहे 11 केवी तार से ट्रॉली का संपर्क हो गया। इसके चलते पूरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट दौड़ गया और किसान करंट में चिपक गया।
आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल सूझ-बूझ का परिचय देते हुए लकड़ी के बास से तार को ऊपर उठाया, तब जाकर किसान को करंट से अलग किया जा सका। गंभीर रूप से झुलसे किसान को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि किसान का लगभग 35% शरीर जल चुका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोसायटी परिसर में हाल ही में लगभग 3 फीट ऊँचाई तक मुरुम डाला गया है, जिसके कारण हाइड्रोलिक ट्रॉली की ऊँचाई बढ़ गई और वह सीधे ऊपर गुजर रहे 11 केवी तार से टकरा गई। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने सोसायटी प्रबंधक एवं सोसायटी अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सोसायटी में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ दोबारा न हों।




No comments