छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मालखरौदा। जांजगीर चाँपा जिले के मालखरौदा से लापता हुए ढाई साल के मासूम आयुष की 13 मार्च को लाश कुँए से मिली थी। माम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मालखरौदा। जांजगीर चाँपा जिले के मालखरौदा से लापता हुए ढाई साल के मासूम आयुष की 13 मार्च को लाश कुँए से मिली थी। मामले कि जल्द जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर आज जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेंदुरास के बच्चों सहित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला।
बता दें कि मालखरौदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े सीपत में ढाई साल का मासूम आयुष जो की अपने घर के बाहर से लापता हो गया था जो की 13 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे ग्रामीणों ने कुंए से बरामद किया गया। इस मामले की जांच में अबतक पुलिस जुटी हुई है। इसी बीज जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेंदुरास के बच्चों सहित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला।
इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में बच्चों ने आयुष के मौत के जिम्मेदारों को सजा देने की मांग की और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किए और आयुष के परिवार वालों को इस कठिन प्ररिस्थित से गुजरने की हिम्मत दें प्रभु कहते काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709



No comments