छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज पंजाब की जीत पूरे देश भर के लिए बदलाव का संकेत है कांग्रेस भाजपा की वादा खिलाफी की राजनीति को जनता ने नाकारा है और का...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
पंजाब की जीत पूरे देश भर के लिए बदलाव का संकेत है कांग्रेस भाजपा की वादा खिलाफी की राजनीति को जनता ने नाकारा है और काम की राजनीती को स्वीकारा है । पंजाब के बदलाव छत्तीसगढ़ मे भी दिखेगी और 2023 मे यहा भी आप की सरकार बनेगी - कोमल हूपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय राजनीति को एक नई दशा व दिशा मिलेगी- उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव आप,
आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति की जीत हुई- भानु चंद्रा ,प्रदेश संगठन मंत्री,
पंजाब की धरती ने शिक्षक्रांति पर मुहार लगाई, पंजाब ने महिला सुरक्षा को समझा है, जनता के मौलिक अधिकारो की जीत है- दुर्गा झा प्रदेश सहसंगठन मंत्री,
रायपुर । जिस तरह से दिल्ली में पूर्ण राज्य न होने की बावजूद बिजली पानी व शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थायें बेहतर हुई है उससे जनता काफी प्रभावित है व परम्परागत राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता अब नए युग की राजनीति काम करने वाले राजनीति को चुन रही है आने वाले निकट भविष्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी के नेतृत्व में अब हम छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी काम करेंगे ।
जब से पंजाब में इतिहासिक जीत की आगाज हुई है व बड़े बड़े राजनीतिक धुरंधरों जिन्होने दशको तक भारतीय राजनीति में अपना दबदबा बनाया हुआ था उन सभी को
आम आदमी पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस चुनाव में मात दे दिया यह परम्परा गत भारतीय राजनीति केआज के कार्यक्रम मे कोमल हुपेंडी ,उत्तम जायसवाल,सूरज उपाध्याय ,भानु चंद्रा, मुन्ना बिसेन ,दुर्गा झा,कमल नायक, अनुषा जोसेफ़,डी के मखीजा,तेजेन्द्र तोडेकर, ऋषि वासवानी, मिहिर कुर्मी,अज़ीम खान, संजय गुप्ता,, कलावती मार्को, एकांत अग्रवाल, चित्रकांत अग्रवाल, मुकेश देवांगन, एम एम हैदरी,संतोष दुबे,पलविंदर सीह पन्नू, हिम्मत सिंघ, बलवंत सिंघ, सागर क्षीरसागर, परितोष शर्मा, पुरुषोत्तम, लालबाबू, महेश उपाध्याय, उमेश जायसवाल, पवन सक्सेना, अनवर हुसैन, शेख कासम, प्रकाश चक्रधारी, राजाराम सिन्हा, राजा ठाकुर, सिद दाऊ,डागेश्वर भारती,परमजीत कौर ,सिमरजीत कौर गोपाल, हेमंत टंडन आदि शामिल रहे ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)
मो. 9425230709



No comments