छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा सुधार के लिए आप यूथ विंग/ CYSS द्वारा अंबेडकर चौक रायपुर में प्रदर्शन किया गया...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा सुधार के लिए आप यूथ विंग/ CYSS द्वारा अंबेडकर चौक रायपुर में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों ने कहा की विगत की वर्षों से लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सभी परीक्षाओ का संचालन कर रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की सभी परीक्षाओ में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लोक सेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा संचालित परीक्षाओ की तैयारियों में छात्र अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय लगा देते है लेकिन परीक्षाओं के परिणाम आने पर पक्षपात पूर्ण परिणाम एवं पारदर्शिता के आभाव में पिछले 21 वर्षों से पी. एस. सी के परीक्षाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे है, कभी किसी एक ही परीक्षा सेंटेर से 70 में से 59 परीक्षार्थियों का चयन हो जाता है ।
कभी परीक्षार्थियों को प्राप्त परिणामों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती, गलत प्रश्नों पर दावा आपत्ति लगाए जाने के बाद भी सही जवाब परीक्षार्थियों को जारी नहीं किए जाते आज ऐसे ही की मामले पर मामनीय कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा की पस्क प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है जिसमे सिर्फ नेताओं ओर बड़े अधिकारीरियों के परिवार के लोगों को ही नौकरियां मिल रही है आज लोक सेवा आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है आज हममे अध्यक्ष महोदय को आवेदन दिया है आने वाले समय में युवाओं के हित में बाडा आंदोलन होगा ।
छात्र युवा संघर्ष समिति के अन्यतम शुक्ल ने कहा की हमने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को 15 दिनों का समय दिया है अगर 15 दिनों के भीतर सरकार या psc परीक्षा सुधार की नदीश में कोई कार्यवाही नहीं करती तो आगे हम उग्र प्रदर्शन करने मजबूर होंगे –
निम्न मांगों पर आज आवेदन दिया गया,1.आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की cutoff व मार्क्स परिणाम के साथ जारी किए जाये ।
2.भर्ती नियम 2014 के नियम 56.13 में किए अनैतिक संशोधन को तत्काल वापस किया जाये ।
3.आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की सभी विषय की मानक पुस्तकों की सूची जारी की जाये
4.आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की विदियोग्राफी कराई जाए एवं अभ्यर्थियों को ओ एम आर की कार्बन कापी उपलब्ध कराई जाये
5.आयोग प्रतिवर्ष कैलेंडर जारी करे तथा जारी कैलेंडर का कड़ाई से पालन हो ।
6. विशेषज्ञों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा उन पर आवश्यक कार्यवाही का प्रावधान हो ।
7.मुख्य उत्तरपुस्तिक प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल हो ।8.आरटी आई के आवेदनों का समुचित निराकरण किया जाए तथा चयन सूची में पात्र अपात्रों की सूची कारण सहित जारी की जाये ।
9.आयोग द्वारा हर 3 वर्षों में सुधार आयोग का गठन किया जाए ।
10.मॉडल आंसर key हर परीक्षा का जारी करने ।
की मांग को लेकर आज प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया जिसमे आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, मुकेश देवांगन, संतोष दुबे, अखिल शुक्ला, बलवंत सिंग, वीरेंद्र पवार , संदीप नापित, हेमंत टंडन, फरुक खान,शिवम साहू, आफताब मिर्ज़ा, रामप्रिया तिवारी, सतेंद्र भोई ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)
मो. 9425230709



No comments