छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । लाखों रूपये की ठगी करने वाले एन.आई.सी.एल. चिटफण्ड कंपनी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुता...
रायपुर । लाखों रूपये की ठगी करने वाले एन.आई.सी.एल. चिटफण्ड कंपनी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य पीड़ितों द्वारा वर्ष - 2017 में थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिल्दा स्थित एक मकान में एन.आई.सी.एल. नामक चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय था जिसके कई मैनेजरों एवं डायरेक्टरों द्वारा पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर कंपनी में लाखों रूपये निवेश कराकर आरोपियान पीड़ितों को रकम वापस न कर चिटफण्ड कंपनी को बंद कर रकम लेकर फरार हो गये थे।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नेवरा में अपराध क्रमांक 176/2017 धारा 420, 409 भादवि. एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम सन् 1978 की धारा 04,05,06, छ0ग0 निपेक्षको के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 07,10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709




No comments