छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड । कुरूद विधानसभा के अंतिम छोर के ग्राम नवागांव बुडेनी में सरपंच बिहारी साहू परिवार द्वारा पंचमुखी हनुमान जी की...
मगरलोड । कुरूद विधानसभा के अंतिम छोर के ग्राम नवागांव बुडेनी में सरपंच बिहारी साहू परिवार द्वारा पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना व मानस सम्मेलन कार्यक्रम में हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी शामिल हुए। उन्होंने
हनुमान जन्मऊत्सव के पावन अवसर पर अपने संबोधन में कहा की हनुमान जी शंकर भगवान के अंश थे ईश्वरीय अवतार थे । भगवान के जन्म को जयंती नहीं कहा जाना चाहिए।
जन्मोत्सव शब्द से ही भाव प्रकट करनी चाहिए,
ज्योतिषियों की गणना अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्र नक्षत्र व मेष लग्न योग में हुआ था । हनुमान जी के पिता सुमेरू पर्वत के वानर राज केसरी थे और माता अंजनी थी । हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता था उनके पिता वायु देव भी माने जाते थे। हनुमान जी जैसे भक्त व मित्र का चरित्र दुर्लभ है। उनके जैसा निस्काम भाव निस्वार्थ सेवा
किसी भी पौराणिक कथा या ग्रंथ में देखने को नहीं मिलता। हनुमान जी ने चाहे लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी , सीता माता की रक्षा व खोज, व रावण के अहंकार को जलाने लंका दहन, सेतु निर्माण सहित हर पल हर क्षण श्रीराम चंद्र जी के चरणों में ही उन्हें प्रसन्नता व आत्मसंतुष्टि मिलती थी। हनुमान जी की निष्काम भाव कर्तव्य निष्ठा की प्रसंशा करे तो आसमान का अंतिम छोर भी कम पड़ जाए।
लेकिन इसके ठीक विपरित आज के हम मानव समाज के लोग किसी को पैसा दान कर देते है, किसी गरीब की शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए धन सहयोग कर देते है किसी के शादी ब्याह या जन्म मृत्यु कार्यक्रम हो या किसी के आशियाना बनाने में सहयोग कर देते है तो उनका दिखावा प्रचार प्रसार खूब करते है उनको अपने अहसान तले दबाने की कोशिश करते है ।हम सहयोग कर स्वार्थी बन जाते है। यही पर हम मनुष्य समाज अपने ही नजरो में गिर जाते है।
इसलिए आओ हम सब आज हनुमान जन्मउत्सव पर प्रतिज्ञा करे व हनुमान जी जैसा सद्चरित्र हम भी बनाए ,ताकि हमारा यह मानव योनि, मनुष्य जीवन सफल हो सके । इस अवसर पर सरपंच बिहारी साहू,धनीराम निषाद, बसंत साहू, धन्नू साहू, रामभरोषा साहू, मंच संचालक भगवान दास साहू ,मानस प्रेमी श्रोतगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज


No comments