छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप महासमुंद:- शनिवार को देशभर में शक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का भव्य आगाज हो गया।महासमुंद में ...
मुकेश कश्यप महासमुंद:- शनिवार को देशभर में शक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का भव्य आगाज हो गया।महासमुंद में छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी जगतजननी माँ कन्हाई परमेश्वरी के दरबार मे आज शुभ मुहूर्त में भक्तों ने भव्य पूजा अर्चना व माता ज्योत के साथ समाज की खुशहाली व जनकल्याण की अर्जी लगाते हुए अपनी आस्था भक्ति प्रकट की है ।




No comments