छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- कल दिनांक 16 अप्रैल शनिवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज के तत्वाधान में वार्ड नम्बर 7 वृंदावन सरोवर स्थि...
कुरुद:- कल दिनांक 16 अप्रैल शनिवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज के तत्वाधान में वार्ड नम्बर 7 वृंदावन सरोवर स्थित शिव मंदिर के पास शाम 4 बजे से वीरों के वीर रामभक्त श्री हनुमान जी का प्राकट्य दिवस (जन्मोत्सव) का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर श्री बजरंग बली जी की भव्य पूजा अर्चना के साथ प्रसादी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज के समस्त राज-पंच , पदाधिकारी ,महिला मंडल ,युवा साथी सहित समस्त समाज जनो को सादर-सादर आमंत्रित किया गया है।यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।




No comments