छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- आगामी 18 मई बुधवार को दोपहर 12 बजे से जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय रायपुर रोड़ बठेना चौक धमतरी में...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप धमतरी:- आगामी 18 मई बुधवार को दोपहर 12 बजे से जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय रायपुर रोड़ बठेना चौक धमतरी में लोकसभा महासमुंद की प्रभारी प्रेमशिला नायक एवं लोकसभा कांकेर प्रभारी मांडवी दीक्षित का आगमन होने जा रहा है।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार ने इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस, ब्लाक महिला कांग्रेस, वार्ड अध्यक्ष, बूथ पदाधिकारी, जिला संगठन, ब्लाक संगठन के पदाधि कारी,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई पदाधिकारी सहित सभी विंग्स की उपस्थिति की अपील की है।




No comments