छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- श्रेया एजुकेशन एकेडमी चंद्राकर भवन के पास वीर नारायण मार्ग कुरुद में किड्स समर कैंप 2022 का आयोज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- श्रेया एजुकेशन एकेडमी चंद्राकर भवन के पास वीर नारायण मार्ग कुरुद में किड्स समर कैंप 2022 का आयोजन विगत 25 अप्रैल से जारी है,जो कि 10 मई तक आयोजित होगा। इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने कहानी प्रस्तुति, मनोरंजन खेल,पेंटिंग, डांसिंग गणित व अंग्रेजी के सामान्य अध्ययन बेसिक नालेज ,पर्स नालिटी डेवलपमेंट सहित विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।





No comments