छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परम्परा,एकता भाई चार व सामाज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परम्परा,एकता भाई चार व सामाजिक क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना "राजीव गांधी युवा मितान क्लब" का संगठन का निर्माण किया है जो ग्रामीण व नगर निकाय में सहयोग भांति है।, कुछ माह पूर्व शासन युवाओ की भागीदारी के लिए आवेदन आमंत्रित करवाया था जो कि 18 से 35 के उम्र तक था उसके बाद पंचायत व नगर पंचायत स्तर में संगठन गठन हो रहा हैं।
इसी प्रक्रिया में ग्राम पंचायत रामपुर में नोडल अधिकारी भूपेंद्र साहू,सचिव बलराम साहू,पंचायत प्रतिनिधि सरपंच सुभाष सेन उपसरपंच चेतन लाल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पुखराज साहू को अध्यक्ष, राकेश साहू को कोषाध्यक्ष,नवीन शर्मा,विनोद मारकंडे को उपाध्यक्ष,शिवकुमार को सचिव,मंजू सेन,नन्दनी साहू को संयुक्त सचिव को नियुक्त कर राजीव गांधी युवा मितान क्लब गठन किया गया ।
इसका उद्देश्य समाज की अनैतिक कार्यो को दूर करना,सामाजिक सांस्कृतिक, परम्परा को आगे बढ़ाना अपने ग्रामीण स्तर में सांस्कृतिक कार्यो का आयोजन कर गांव में जागरूकता फैलाना हैं, इसमे प्रमुख रूप से सनत रात्रे देवेंद्र साहू विवेक शर्मा अतेंद्र रात्रे,जयप्रकाश ,लिलेश्वर, राकेश(पिंटू) मिथलेश कुमार,राहुल रात्रे उपस्थित थे।




No comments