छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- विश्व रक्तदान दान के दिवस के अवसर पर किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में समर वर्क के तहत रक्तदान मेरी जिम्मेदारी मेरा स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- विश्व रक्तदान दान के दिवस के अवसर पर किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में समर वर्क के तहत रक्तदान मेरी जिम्मेदारी मेरा संकल्प विषय पर हिंदी के व्याख्याता मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में बच्चों ने मनमोहक व मनभावन चित्रकला की प्रदर्शनी से सबका दिल जीत लिया।
शिक्षक मुकेश कश्यप ने बच्चों को बताया कि 14 जून का दिन 'विश्व रक्तदान दिवस' के रूप में मनाया जाता है।इस दिन को "विश्व रक्तदाता दिवस" के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
साल 2004 में इस दिन की स्थापना इसलिए की गई थी, जिससे लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस संघ 14 जून को वार्षिक तौर पर 'रक्तदान दिवस' पहली बार मनाकर इसकी शुरुआत की थी।




No comments