छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 15 अटल आवास में आज सुबह वार्ड पार्षद सभापति मनीष साहू ने ध्वजा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 15 अटल आवास में आज सुबह वार्ड पार्षद सभापति मनीष साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने अपने सन्देश में कहा आज समय आ गया है कि हमे युवाओं को आजादी के सार्थक महत्व को बताए। अमृत महोत्सव का पल हम सबके लिए खास है,हम सभी महापुरुषों के बताए मार्ग पर चले तभी आज के उत्सव का महत्व बना रहेगा। इस दौरान खिलेंद्र चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, सन्तोष प्रजापति, तुकेश साहू ,राकेश बैस, प्रभात बैस, यादव जी, तुलसी साहू, राजू साहू, लक्ष्मण पाल, रूपेश चंद्राकर, सहित गणमान्य जन व वार्डवासी उपस्थित थे।




No comments