छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर। सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर परिक्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर 31 अगस्त 2022 बुधवार को मांस-मट...
रायपुर। सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर परिक्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर 31 अगस्त 2022 बुधवार को मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 31 अगस्त 2022 बुधवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह और समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 31 अगस्त 2022 बुधवार को किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस-मटन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी और सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709


No comments