छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर एवं साध्य PSC एकेडमी अभनपुर के संय...
मुकेश कश्यप@रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर एवं साध्य PSC एकेडमी अभनपुर के संयुक्त प्रयोजन से नया बस स्टैंड अभनपुर में भारतीय थल सेना (अग्निवीर), छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर एवं अन्य सैन्य बल हेतु पूर्व सैनिकों के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी। तथा लिखित परीक्षा की तैयारी साध्य PSC एकेडमी अभनपुर के द्वारा कराई जाएगी। जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं का चयन सैन्य बलों में हो सके तथा पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा हो। उक्त निशुल्क प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म साध्य PSC एकेडमी अभनपुर में उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ के समस्त युवाओं एवं युवतियों से अपील है कि यथाशीघ्र पंजीयन कराएं पंजीयन की तिथि 17 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 तक है। तत्पश्चात ट्रेनिंग प्रारंभ कर दी जाएगी।
भारतीय थल सेना (अग्निवीर) की भर्ती हेतु युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 तक है। जिसकी भर्ती मिलिट्री स्टेशन नया रायपुर में होगी तथा लड़कियों के लिए मिलिट्री पुलिस के लिए 9 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अपने नजदीकी चॉइस सेंटर से या http://joinindianarmy.nic.in में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फिजिकल ट्रेनिंग पूर्व सैनिक योगेश साहू, मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़, पूर्व सैनिक कमल नारायण मिश्रा, पूर्व सैनिक केशव चौहान, पूर्व सैनिक अश्वनी साहू, पूर्व सैनिक अमित शर्मा, प्रदीप साहू (शिक्षक पीटीआई) के द्वारा दी जाएगी। उक्त प्रशिक्षण में पूर्व सैनिक योगेश साहू (शिक्षक) ने अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अपील की है।




No comments