छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरूद:- ग्राम परखंदा में गांव कीसुख समृद्धि व खुशहाली अच्छी फसल व ग्राम में शांति के लिए सिरकट्टी आश्रम के ...
मुकेश कश्यप@कुरूद:- ग्राम परखंदा में गांव कीसुख समृद्धि व खुशहाली अच्छी फसल व ग्राम में शांति के लिए सिरकट्टी आश्रम के पं. गोवर्धन शरणव्यास के सानिध्य में दो दिवसीय अखण्ड शांति पाठ व विशेष हवन पूजन का आयोजन दिनांक 4 व 5 सितम्बर को रखा गया है। शीतला मंदिर के पुजारी ने बताया कि विगत दिनों से ग्राम में कुछ दिनों से शांति व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। जिसके चलते ग्राम में अप्रिय घटना घट रही है। शीतला दरबार में हवन पूजन कर अखण्ड शांति पाठ किया जाएगा।


No comments