छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। शिक्षक दिवस के अवसर पर ऐ. जे. इंग्लिश स्कूल कुरुद में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को उनके योगदान और उपलब्...
कुरूद। शिक्षक दिवस के अवसर पर ऐ. जे. इंग्लिश स्कूल कुरुद में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को उनके योगदान और उपलब्धियों को श्रद्धांजलि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐ.जे. इंग्लिश स्कूल कुरुद मे छात्र-छात्राएं बड़े ही धूमधाम मनाया, आज के दिन छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान किया, इस शुभ अवसर पर शामिल हुए शिक्षक विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, शेख नजीर, टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा , चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, जामिनि साहू, कुमारी कविता मिथलेश, स्मृति तिवारी, दामिनी ध्रुव, हेमलता सहतोडे सभी मौजूद थे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709


No comments