छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड़। सामाजिक ताना बाना को मजबूती प्रदान करने निर्वाचन पश्चात मगरलोड तहसील साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह मधुबन धाम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मगरलोड़। सामाजिक ताना बाना को मजबूती प्रदान करने निर्वाचन पश्चात मगरलोड तहसील साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह मधुबन धाम राकाडीह के इस गरिमामयि आयोजन के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चून्नीलाल साहू जी अध्यक्षता रहे प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल राम साहू जी विशिष्ट अतिथिगण विपिन साहू जी अध्यक्ष दुग्ध संघ, एवनेंद्र साहू जिला अध्यक्ष हेमंत साहू, कुमलता साहू, तोरण साहू, केक्ति साहू, कामता साहू, राधेश्याम साहू के आतिथ्य में नए कार्यकारिणी अध्यक्ष तोषण साहू, उपाध्यक्ष गण यशवंत साहू, सुशीला साहू, सचिव जितेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष चंद्रहास साहू, संरक्षक गण गिरीश साहू, राजेश साहू, डीहू साहू, भुवन साहू, गोविंद साहू को मुख्यतिथि चुन्नी लाल साहू जी द्वारा शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि की आसंदी से सांसद चुन्नीलाल साहू ने समाज को नई दिशा देते छत्तीसगढ़ समाज के निर्माण कर्ता खिसोरा वाले स्व ताराचंद जी साहू स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक कुरूद व प्रथम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ जिसके कर कमलों से पंजीकृत कर मूर्त रूप प्रदान किया। जिस कुरीति, समाज सुधार, शिक्षा की आदर्श विवाह की बात आज हम करते है उसे हमारे पूर्वजों ने उस जमाने से शुरू कर उनकी बताए मार्ग से आज हमारा समाज उन्नति व विकास के सभी क्षेत्रों में अग्रसर है। प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई के साथ आपके सुझाव पर प्रदेश साहू संघ अपनी दिशा तय करेगी।
विपिन साहू ने समाज के लोगो के श्रेष्ठ जीवन स्तर की प्रसंशा करते कहा सबसे बड़ा बाहुल्य समाज होने से हमारे द्वारा समाज हित में किया गया कार्य को अन्य समाज वाले शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है।



No comments