छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार को कुरुद में शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र के अंतिम दिन दुर्गा मां को विदाई देने विशाल ज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार को कुरुद में शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र के अंतिम दिन दुर्गा मां को विदाई देने विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। नगर के विभिन्न पंडालों पर विराजित जगतजननी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा जससेवा गीतों, डीजे व धुमाल की थाप पर नाचते-गाते भक्तों ने पारंपरिक सांग-बाना के साथ माता के प्रति आस्था प्रकट की।
नगर के जनसेवक मुकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरकर विसर्जन के लिए प्रमुख तालाबों में पहुंची जहां मातारानी की पूजा-अर्चना कर विदाई दी गई जहां भक्तों की आस्था व भक्ति देखते ही बनी। विभिन्न दुर्गा मंचो में नौ दिनों तक विराजित संजय नगर, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना चौक, पुरानी कृषि मंडी, धोबनीपारा, शंकरनगर, नया बाजार, इंदिरा नगर, सूर्य नमस्कार चौक में विराजी आदिशक्ति भवानी की विसर्जन यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकली,जिसका विसर्जन नगर के तालाबों में किया गया।
नगर के हृदय स्थल पर पुराना बाजार चौक पर तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत व उनकी टीम द्वारा स्वागत मंच बनाकर समस्त विसर्जन दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उपस्थित जनो ने सभी दुर्गा माताओं की पूजा वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । स्वागत मंच पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेशर साहू ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, सभापति डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू, उत्तम साहू,राघवेंद्र सोनी, महामंत्री पप्पू राजपूत ,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक ,जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक ,प्रवक्ता योगेश चंद्राकर,अजय साहू,युकां शहर अध्यक्ष उमेश साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, भारतभूषण साहू ,तुकेश साहू,कौशल साहू ,उमेश कंडरा, मुकेश कश्यप,सोहन कश्यप ऐश्वर्य साहू ,योगेश निर्मलकर ने विसर्जन यात्रा का स्वागत किया।संचालन डुमेश साहू ,देवव्रत साहू ,तुकेश साहू ,उमेश साहू व मुकेश कश्यप ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने किया।






No comments