Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ऋगवेद एकेडमी गोकुलपुर धमतरी में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमेन डॉ. कलाम जी की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ.ऐपिजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर ऋगवेद एकेडमी गोकुलपुर धमतरी में ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ.ऐपिजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर ऋगवेद एकेडमी गोकुलपुर धमतरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन द्वारा अब्दुल कलाम जी के चित्र पट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस आयोजन के बारे में संस्था के डायरेक्टर श्रीमती सूर्यप्रभा चेटियार ने विस्तार से बताया कि अब्दुल कलाम भारत के ग्यारवे और गैर-राजनीतिज्ञ राष्ट्रपति रहे, जिनको ये पद तकनीकी एवं विज्ञान में विशेष योगदान की वजह से मिला था. हर वर्ष ऋग्वेद एकेडमी के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहा है आज भारत विश्व परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कई अन्य देशों में एक कठिन प्रतिस्पर्धा के रूप में खड़ा है। विद्यार्थियो के द्वारा बनाए गए मॉडल को तारीफ करते हुए महापौर श्री देवानगंजी ने कहा दैनिक वैज्ञानिक प्रयोग पर आधारित प्रयोगों को माडल बनाकर बहुत सुन्दर से हिंदी एवम अंग्रेजी समझाया जिससे बच्चों की प्रतिभा जिज्ञासा निखरती है साथ ही स्टाफ के मेहनत को सराहा एवम बधाई दी।ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन ने प्रदर्शनी में बच्चों के प्रदर्शन को सराहा । वैज्ञानिक विचारो को आत्मसात करते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक विभिन्न प्रोजेक्ट ग्रूपवार बनाया गया इसमें विनीत मिस अल्बर्ट एक्सटिन ग्रुप कक्षा 5वी के दीक्षा ध्रुव, लीना ध्रुव ने वाटर सायकल, दिसान, चैतन्य ने वालकेनो, हितेंद्र पाल ने लाइफ सायकल और बटरफ्लाई, गीतांजली, मीनाक्षी ने रेस्पिरेटरी सिस्टम, कविता, दिव्या, इसीका ने डायजेस्टिव सिस्टम,कक्षा 6वी के लक्ष्मी ,शशि, धवल, औरदीपांशु ने ब्लड सर्कुलेशन चित्ररेखा मिस रॉबर्ट हुक ग्रुप कक्षा 8 वी के दिव्या, भाविका, खुशबू ने बायोगैस और लाइट हाउस, कक्षा 7 वी के यशश्वी प्लांट सेल, रश्मि एनिमल सेल, गंगा मिस चाल्स डार्विन ग्रुप कक्षा 4 थी के वन्दना, ईशा, वीना ने सोलर पॉवर एरिगेशन, आदित्य, विनायक ने ग्रीन हाउस इफेक्ट और कक्षा नर्सरी के शिवम ऑरेंज, युवन्या ग्रेप्स, टिया स्ट्राबरी, श्रीधा बनाना, पहल आम, के.जी 2 के योग्याशा टमाटर, तोषिका पत्तागोभी, ऐश्वर्या ब्रिंजल, युक्ति पोटैटो, साक्षी गाजर, कल्पना पम्पकिन, निष्ठा पम्पकिन, द्वारा बनाया गया,kg 1 से शिवन्या व निहारिका बहुत सुंदर सूंदर फूल बनाये , सभी बच्चों ने पूरी लगन एवं उत्साह से प्रोजेक्ट तैयार किया,गया एवं पालको को इनके वर्ककिंग के बारे समझाया जिसे पालको ने बहुत सराहा और भविष्य में ऎसे ही आयोजन करने की राय दी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बच्चों के साथ सभी स्टाफ ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

No comments