छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद क्षेत्र के कांग्रेस नेता कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर को हिमाचल प्रद...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद क्षेत्र के कांग्रेस नेता कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले मंडी के अंतर्गत आने वाले सेराज विधानसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया, नीलम ने जैसे ही नियुक्त हुआ, हिमाचल प्रदेश का दौरा पर गए, वहा उन्होंने सेराज विधानसभा चुनाव में प्रथम पोलिंग बूथ की बैठक शुरुआत की मां बंगलामुखी के दर्शन कर पहला पोलिंग टांडी में जोन अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में बुथ अध्यक्ष पोलिंग अध्यक्ष पारसराम जी के द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होकर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई साथ ही साथ मुसानी बुथ, बस्सी बुथ, फगरौत बुथ, थाची बुथ, बारां बुथ, कान्डी बुथ, काजड्राम बुथ, सरोव बुथ में बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया, समस्त बैठकों में उपस्थित रहे बुथ अध्यक्ष हेमराज बुथ अध्यक्ष बीरसिगं बुथ अध्यक्ष बुथ अध्यक्ष पुरनचंद डालुराम, उत्तम सिंग तोताराम राजेन्द्र ठाकुर बाडेरसिगं, जेब राम, दीवान चंद, डिंपल मंथर लाल, गोपाल किशन, तारा राम, करण सिंह, भूपेन्द्रर, प्रीतम सिंह, दया राम, कुशल सिंह, जुगल किशोर, भीम सिंह , दुर्गा दास, शेरू सिंह, डिले राम, टेकचंद, मधुर चंद, संतोष , चमन लाल, नरेश कुमार, टेकराम, धर्मेंद्र, सुरेंद्र कुमार, चमन लाल, राजेंद्र, चंद्रेश कांत, धरम दास, सूरज मनी, नरेश कुमार , मुसारी लाला, नातेर सिंह, पुरनचंद, नरपाल, परस राम, रोशन लाल, देवमनी, खुबराम, याद पाल, भूप सिंह, इंदर देव दललाराम गुनशयाम मोहन सिंह जगन्नाथ पाल, सुरेश कुमार, दानीराम, फातरराम, नेमीचंद, खुबेराम, रामचंदेर, राजेन्द्र राम, बेलीराम मानीराम, सरणदास, लागुराम, लालसिगंं, पारसराम, कपुरसिगं नोटेराम, उत्तमचंद, संतोष कुमार अब्बाराम रामकुमार धरमचंद, तुतीराम, उमाचलोन, भकतराम, पवन कुमार सहित बहुत से बुथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।




No comments