छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भिलाई में नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित " देश राग" प्रतियोगिता में कुरूद के गीतांजलि ...
मुकेश कश्यप@कुरुद:- भिलाई में नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित " देश राग" प्रतियोगिता में कुरूद के गीतांजलि संगीत कला केंद्र के बच्चों ने एकल एवं समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुरूद नगर को गौरवान्वित किया है। एकल नृत्य में योशिता कोसरे एवं समूह नृत्य मे सिया शर्मा, आस्था कोस्टा, योशिता कोसरे, मन्सवी मोहबे, खुशबू चंद्रकर, तेजल वर्मा , पूर्वी साहू ने अपने कला से निर्णायको और दर्शकों का मन मोह लिया।
बच्चों के गुरु श्री जुगराज बाग ने बच्चो को प्रेरित कर अपना योगदान दिया। इससे पुर्व भी गीतांजलि संगीत कला केंद्र की संस्थापक रंजना मुदलियार एवं गुरु जुगराज बाग अपने बच्चो के साथ नेपाल एवं जगन्नाथ पूरी मे कुरूद नगर का परचम देश एवं विदेशो मे लहरा आयें हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य जनो सहित शुभचिंतको ने हर्ष जताया है।




No comments