छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी:- एसपी प्रशांत ठाकुर ने दो थाना प्रभारियों और एक एसआई का फेरबदल किया किया है। इस बाबत एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी:- एसपी प्रशांत ठाकुर ने दो थाना प्रभारियों और एक एसआई का फेरबदल किया किया है। इस बाबत एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी का जिम्मा अब प्रणाली वैद्य को दिया गया है।
ज्ञात हो कि कोतवाली थाने की जवाबदारी टीआई शेरसिंह बंदे सम्हाल रहे थे, इस दौरान उनका प्रमोशन हो गया और वह डीएसपी बनाये गये।
जिसके बाद अब कोतवाली का जिम्मा कुरुद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य को दी गई है। वहीं करेली बड़ी चौकी प्रभारी दीपा केंवट को कुरुद थाना प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर करेली चौकी की जवाबदारी कोतवाली में पदस्थ एसआई चंद्रकांत साहू को करेली बड़ीकि जिम्मेदारी दी गयी है।संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709

.jpeg)



No comments