छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम शंकरदाह में जिला पंचायत विकास निधि एवं जनपद पंचायत विकास निधि द्वारा स्वीकृत साहू सामुदायिक भवन में किचन...
धमतरी:- ग्राम शंकरदाह में जिला पंचायत विकास निधि एवं जनपद पंचायत विकास निधि द्वारा स्वीकृत साहू सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण बोर खनन एवं शौचालय निर्माण कार्यों का लोकार्पण जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर एवं जनपद अध्यक्ष मनीष साहू के कर कमलों से फ़ीता काटकर किया गया अपने उद्बोधन में श्रीमति बाबर ने साहू समाज के उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समाज को विभिन्न क्रियाकलापों के लिए भवन में बहुत सी मूल भूत सुविधाओं की ज़रूरत होती है पूर्व में आपके समाज द्वारा निर्मित भवन में किचन शेड की अत्यंत आवश्यक ता एवं बोर खनन व शौचालय की आवश्यकता थी जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर से इसे पूरा कराया गया है साहू समाज एक विशाल समाज है और आज हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है कोई भी समाज तभी तरक़्क़ी कर सकता है जब वह संगठित हों और शिक्षित हो आपके समाज जन् आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
आपके द्वारा माँगी गई माँगो को पूरा करने का हम जन प्रति निधियों का दायित्व है जो की आज मूर्त रूप में आपके सामने हैं सभा को संबोधन जनपद अध्यक्ष मनीष साहू ने भी किया और कहा कि आप आप सभी समाज जनों को इन कार्यों के निष्पादन के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप लोगों के द्वारा हमारे समक्ष जो माँग रखी गई थी आज वह मूर्तरूप लेकर आप सभी के सामने हैं भविष्य में भी जो भी माँगे समाज जनों द्वारा की जाएगी उसका उचित स्तर पर निराकरण हम जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया जावेगा ऐसा हम विश्वास आप सभी को दिलाते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर परिक्षेत्र अध्यक्ष हंस राज साहू सरपंच नरेंद्र साहू उपसरपंच सोमन साहू डोड़की सरपंच प्रदीप सिन्हा शंकर लाल साहू अशोक साहू महेश साहू संतराम साहू रुपये साहू अर्जुन साहू फुलेश्वरी साहू गायत्री साहू दीपक साहू पुनित साहू एवं बड़ी संख्या में समाज जन व ग्रामवासी उपस्थित थे।




No comments