छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राकाडीह व धमतरी के ग्राम बोडरा में एफएमसी कंपनी की ओर से किसान संगोष्ठी आयो...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राकाडीह व धमतरी के ग्राम बोडरा में एफएमसी कंपनी की ओर से किसान संगोष्ठी आयोजित कराया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग दस गाँवों के किसान जिनमे राकाडीह में भोथीडीह, हरदी, बेलौदी, कुंडेल, ख़ैरझिटी कमरौद सांकरा तथा बोडरा में बलियारा,भोथली ,कंडेल ,नवागाँव आदि ग्राम के किसान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम एफएमसी कंपनी के रिजनल सेल्स हेड अंशुमान सिंह व मार्केटिंग कॉर्डिनेटर शुभांकर सिंह ने कंपनी की बहुउपयोगिता उत्पाद , फ़र्टेरा ,कोरेजन, ज़िनट्रा ,अज़ाका डुओ,एफिनिटी लीजेंड, मार्शल, टालस्टार, एवम् फ़्यूराग्रो, न्यूट्रॉमैक्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दोनों अधिकारियो द्वारा किसान को दी गई।
जिससे किसानों के बीच तरह-तरह के भ्रमित किए जाने वाले बातो से निजात मिली और किसानों में ख़ुशी की लहर थी। साथ ही साथ किसानों को रजिस्टर्ड दुकानदार जिसमे एफएमसी कंपनी के उत्पाद उपलब्ध है।उन दुकानों की भी जानकारी दी गई जिनमे कंपनी के अधिकारियो द्वारा बताया गया जैसे एफएमसी डिस्ट्रिब्यूटर किसान संसार कुरुद ,कृष्णा फर्टिलाइजर कुरुद, रजिस्टर्ड रिटेलर अर्चना कृषि केंद्र बोडरा, मेघराज ट्रेडर्स नवागाँव, क्रॉप केयर झिरिया व मगरलोड ब्लॉक में कृष्णा कृषि केंद्र बड़ी करेली, संतोष कृषि केंद्र कुंडेल गायत्री कृषि केंद्र मेघा ,यश कृषि केंद्र अन्नपूर्णा कृषि केंद्र, देव कृषि केंद्र छत्तीसगढ़ ट्रेडस मेघा आदि सभी दुकानों पर FMC के उत्पाद उपलब्ध होने की जानकारी प्रदान की गई।





No comments