छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद: - संकुल कठौली में विधालय प्रबन्ध समिति एवम शिक्षको के सहयोग से आयोजित हो रहा है समर कैंप संकुल प्राचार्य नरेंद...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- संकुल कठौली में विधालय प्रबन्ध समिति एवम शिक्षको के सहयोग से आयोजित हो रहा है समर कैंप संकुल प्राचार्य नरेंद्र कुमार वर्मा और संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू के मार्गदर्शन यह कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है । समर कैंप के माध्यम से बच्चो द्वारा चित्र चार्ट, खेल, ड्राइंग, योगा, छोटे छोटे सवालों पर चर्चा, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समर कैंप अयोजित है। समर कैंप में गांव के अलग अलग विषय के जानने वाले शिक्षा विद को आमंत्रित किया गया जिसमें वे लोग आपने अनुभव को साझा किए।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक पी के बसकर, प्रकाश चंद, गेंद लाल मारकंडे, जोग राम, मिथलेश, गोपाल देवांगन, लोमश साहू, यशवीर , रामनारायण, चंद्रकांत, किशोर साहू, नीतू साहू, सुशीला बंजारे, जनकदुलारी, गुलायची साहू ,ललित, ऋतुराज, एवम सभी शिक्षको द्वारा समर कैंप में सहभागी बनें।





No comments