Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत आमदी के उप स्वास्थ्य केंद्र में रक्त दान शिविर में शामिल हुए - विधायक ओंकार साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युजन धमतरी :- आज नगर पंचायत आमदी के उप स्वास्थ्य केंद्र में नवीन महाविद्यालय आमदी व उप स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वाध...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युजन

धमतरी:- आज नगर पंचायत आमदी के उप स्वास्थ्य केंद्र में नवीन महाविद्यालय आमदी व उप स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व महात्मा गाँधी के छायाचित्र का पूजा अर्चना करके विधायक समेत उपस्थित अथितियो नें किया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उद्बोधन धमतरी विधायक ओंकार साहू नें शिविर में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा रक्तदान से लोगों की जिंदगी को बचा सकते हैं। हमारे किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा सभी लोग रक्तदान करें और लोगों को रक्तदान करने के लिये भी

जागरूक करें। नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला नें कहा रक्त दान महादान है इसलिए हम सबको रक्त दान करना चाहिए क्योंकि रक्त दान करने शरीरीक रूप से कमजोर व्यक्ति को नया जीवन मिलता है।

      नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष मनोज साहू नें कहा 20 - 25 वर्ष पहले हमने रक्त दान समिति का गठन किया था | जिसको हम कुछ समय तक सुचारु रूप चला पाये, क्योंकि उस समय लोगों के मन में भ्रान्ति था कि रक्त दान करने से व्यक्ति कमजोर हो जाता हैं जिसको लेकर लोग रक्त दान करने से घबराते थे, मगर आज के युवक - युवतियों रक्त दान शिविर में बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, क्योंकि रक्त दान समाज के साथ साथ खुद का विकास हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, नगर पंचायत में आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू , पार्षद कोमल यादव, BMO श्री मति एजे खान, महाविद्यालय के प्राचार्य एस. बेनर्जी , डॉ. खिलावन साहू , लेब कमलेश भुआर्या, संतोष साहू , स्टॉफ नर्स बीना साहू, RHO गज़रतन राम साहू, रोशन कुमार साहू , विक्की जांगड़े, नरेश उइके, भिखम ध्रुव, पुष्पा साहू, हेमलता बघेल , डॉ. लोकेश साहू साथ में बड़ी संख्या में नवीन महाविद्यालय के छात्र छात्राये व मरीज के परिजन उपस्थित रहें।

No comments