Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: डी.जे. काण्ड में दोषमुक्त के खिलाफ की गई, अपील न्यायालय ने किया निरस्त

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- फरवरी 2015 को वार्ड क्र.14 मे रायल क्लब द्वारा डी.जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इसी दौरान नगर मे त...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- फरवरी 2015 को वार्ड क्र.14 मे रायल क्लब द्वारा डी.जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इसी दौरान नगर मे तोडफोड. की घटना के सांथ ही सांथ तत्कालीन पार्षद के निवास गृह मे भी कथित रूप से तोडफोड के साथ ही सांथ बल्वा की घटना हूई थी पश्चात थाना कूरूद व अन्य स्थानो पर भी पथराव व तोडफोड़ की घटना घटित हूई थी। उक्त घटना मे तीन अलग अलग मामले पंजीबद्ध कर अनेक लोगों को गिरफ्तार किया गया और कारागार मे निरूद्ध रखा गया था। लगभग ढाई माह तक जेल मे रहने के बाद उनकी हाईकोर्ट से जमानत हूई थी ।

       मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट कूरूद द्वारा विचारण किया गया था, जिन्होने समस्त साक्षीयों के बयान दर्ज करने के बाद बचाव पक्ष के प्रस्तुत स्पष्टीकरण व उनके अधिवक्ता मुकेश साहु द्वारा ध्यानाकर्षित कराए न्याय दृष्टांतों को विचार कर प्रकरण मे सभी आरोपीगण को दोषमुक्त कर दिया गया था ।

        उक्त प्रकरण मे विचारण न्यायालय के द्वारा पारित दोषमुक्ति के निर्णय को जिला न्यायालय में अपील के माध्यम से चूनौती दी गयी थी उक्त अपील जिला न्यायालय मे विचाराधीन रहा, जिसमे दिनांक 02/12/2024 को अपीलकर्ता शासकीय अधिवक्ता द्वारा अपना अपील का मुद्दा बताया गया सांथ ही सांथ आरोपीगण की ओर से मुकेश साहु (अधिवक्ता) ने विचारण न्यायालय के निर्णय की विवेचना कर गवाहों के बयानो मे आए विरोधाभास को ध्यानाकर्षित कराया । अपीलकर्ता तथा बचाव पक्ष को सुनने के बाद मान. अपर सत्र न्यायाधीश धमतरी द्वारा निर्णय पारित कर विचारण न्यायालय के निर्णय को वैधानिक रूप से  हस्तक्षेप योग्य नही पाया और आरोपीगण की दोषमुक्ति को यथावत रखते हूए अपील निरस्त कर दिया गया ।

मान. अपर सत्र न्यायाधीश धमतरी द्वारा आज दोषमुक्त होने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व मण्डी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, ब्लाक युकाध्यक्ष एवं सभापति डूमेश साहू, वरिष्ठ नागरिक पुष्कर गोस्वामी, योगेश चंद्राकर, ऐश्वर्य साहू, बालमुकुंद साहू रूपेश साहू, परमानंद यादव ,महेंद्र साहू ,भूपेंद्र साहू, अनवर ख़ान रमजान खान, रूपेश साहू , गिरधर दीवान महेश नागारची, चेतन साहू, लोगों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया गया है।*

 दोषमुक्त होने के बाद कांग्रेस नेता तपन चंद्राकर, नीलम चंद्राकर, डूमेश साहू,  देवव्रत साहू ने कहा कि कहां कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता है। नगर के निर्दोष कांग्रेसी ,जागरूक छात्रों युवाओं एवं व्यवसाईयों को चिन्हाकित कर कुरूद के बड़े तानाशाही भाजपा नेता के इशारे में षड्यंत्र पूर्वक, द्वेषपूर्ण झूठे केश में फंसाकर तानाशाही तरीके से 21 लोगो को जेल भेज दिया गया था। सिविल न्यायालय कुरूद से घटना के पांच छ सालो के बाद दोष मुक्त होने का आज पुनः मान. अपर सत्र जिला न्यायालय ने पुनः दोश मुक्त किया है!

फैसले आने पर नगर एवं क्षेत्र की एकता एवम् भाईचारे के उपर कुदृष्टि रखने वाले षड्यंत्रकारियों के मुंह पर करारा तमाचा है। और कुरूद क्षेत्र में षड्यंत्र कारी, दमनकारी राजनीति करने वालो की हार हुई है। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता है। पांच - छह साल पहले सिविल न्यायालय कुरूद में दोषमुक्त होने के बाद आज पुनः मान. अपर सत्र जिला न्यायालय में सभी तीनों केशों में दोषमुक्त फैसले आने पर, न्याय मिलने पर माननीय न्यायलय, अधिवक्ता मुकेश साहू एवं टीम एवं दुआकारी कुरूद क्षेत्र की जनता एवं शुभचिंतकों का हार्दिक आभार धन्यवाद।

No comments