छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- अब आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता जिसे लेकर आज अमलीडीह जोन कांग्र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- अब आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता जिसे लेकर आज अमलीडीह जोन कांग्रेस कमेटी का मीटिंग ग्राम कुर्रा साहू भवन में आहूत किया गया, जिसमे धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा हमें पर्याप्त मेहनत के साथ समय बद्ध तरीके से पार्टी को जोन सेक्टर व बूथ लेवल तक मजबूत करना हैं | साथ में उन्होंने कहा आगामी पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है क्योंकि त्रि - स्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ता लड़ते है।
इस तरह पंचायत चुनावो में जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत होगी। जोन अध्यक्ष नीलमणि साहू नें कहा कांग्रेस किसानों, बेरोजगार युवाओ महिलाओ, गरीब और शोषितो कि हक कि लड़ाई लड़ने वाली पार्टी हैं इसलिए आगामी पंचायत चुनाव हमें एकजुटता के साथ लड़ना हैं| इस जोन कांग्रेस कमेटी के मीटिंग में धमतरी विधायक ओंकार साहू, जोन अध्यक्ष नीलमणि साहू, गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रावा, श्री मति दीपेश्वरी साहू सरपंच तरसीवा, सेक्टर
अध्यक्ष ईश्वर साहू, सेक्टर अध्यक्ष रंजीत साहू , सेक्टर अध्यक्ष शत्रुघन साहू, गुरुगोपाल गोस्वामी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस , घासीराम साहू उपसरपंच, जीवराज साहू उपसरपंच , दामोदरपुरी गोस्वामी , तुकाराम पटेल लालचंद साहू, राधेश्याम यादव , कार्तिक बांधे , मुकेश यादव, हुलास पटेल, बाला देवांगन, दसरथ साहू, धर्मेंद्र पटेल, देवेंद्र पटेल, पोषण साहू, चिंताराम साहू, टेकराम साहू पंच , बंशीलाल पटेल ,राजेंद्र यादव ,घना राम साहू, भूषण पटेल, भास्कर सिन्हा ,गुलाब साहू, चम्पू साहू, गिरधारी साहू, जीत राम साहू, कामता देवांगन, सुरेश ध्रुव, अनिल बास्कर, आत्माराम निर्मलकर ,अग्नू देवांगन, कैलाश यादव, नरसिंह देवांगन, भीखम यादव, डालेश्वर साहू, किशन बासकर ,तामसिंग ध्रुव, भास्कर सिन्हा,छबिलाल साहू रिखम राव , सुखदेव यादव , शत्रुघ्न ध्रुव कृपाराम ध्रुव, कामता यादव सामने बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति रही।


No comments