Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

युवा मंच कलार समाज धमतरी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- युवा मंच कलार समाज धमतरी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समाज की बिटिय...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- युवा मंच कलार समाज धमतरी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समाज की बिटिया कु.वीणा गजेन्द्र उम्र 20 वर्ष के असामान्य माहवारी की समस्या की जांच उपचार हेतु दिनांक 25/11/2024 सोमवार को रायपुर स्थित एम एम आई नारायण अस्पताल रायपुर में सामान्य स्थिति में उपचार हेतु जांच की गई जिसमें अस्पताल प्रबंधक द्वारा भर्ती किया गया प्रबंधक के द्वारा सामान्य जांच परीक्षण 10 से 15 मिनट में हो जाने का बताया गया लेकिन प्रबंधन द्वारा बिना कोई ठोस बीमारी के वजह बताएं कु वींणा को वेंटिलेटर में डाला गया और दिनांक 26/11/20 24 को उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक अच्छे स्वास्थ्य बच्ची हंसते खेलते सामान्य जांच चिकित्सा के इलाज हेतु अस्पताल आए और 24 घंटे के भीतर उसकी लापरवाही चलते उसकी मृत्यु हो जाती हैं जो यह घटना पूरी तरह से लापरवाही पूर्ण और गलत इलाज का ही दुष्परिणाम है जिसकी जितनी भी निंदा की जावे काम है। युवा मंच अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकि यह फिर किसी की जान से इस प्रकार खिलवाड़ ना करें और ना ही इस पर किसी अपने को ना खोना पड़े।

          युवा मंच सचिव मोनू सिन्हा ने कहा कि उक्त घटना से कलार समाज अत्यंत आकर्षित हैं जिस पर एमएमआई नारायण अस्पताल लालपुर रायपुर के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही और न्यायिक जांच की मांग करते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने पर युवा मंच कलार समाज धमतरी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री गणराज सिन्हा, युवा मंच मंडल अध्यक्ष नोमेश सिन्हा,मंडल सचिव मोनू सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, रशीद सिन्हा,भूषण सिन्हा, प्रहलाद सिन्हा,जीवनलाल सिन्हा,पंकज सिन्हा,देवनारायण, हुमेंद्र सिन्हा, जगदीश सिन्हा, सोहन सिन्हा,कलार समाज के साथी उपस्थित थे।

No comments