छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले गृह ग्राम नगर पंचायत आमदी फिर क्रमबद्ध ग्राम ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले गृह ग्राम नगर पंचायत आमदी फिर क्रमबद्ध ग्राम बिरेतरा कनिडबरी पहुचकर संकटमोचन हनुमान का पूजन अर्चन कर क्षेत्र की कुशल मंगल की कामना किये| विधायक जी दौरा के दौरान बताया की आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र में सभी जगह धूम - धाम से हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा भंडारा व प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| उन्होंने उद्बोधन में कहा कि हनुमान जी सभी विपत्तियों को दूर करते हैं तथा उनका जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर उन्होनें आमजनों के खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात विधायक जी यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में कुर्रा पहुंचकर उन्होंने यादव समाज के लोगों से मुलाकात कर मंचीय कार्यक्रम की ओर प्रस्थान किये यहां पर बच्चों द्वारा अतिथियों के लिये मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया यहां पर यादव समाज के समाजिक प्रकरण, वार्षिक आय - व्यय, बच्चों के शिक्षा व्यवस्था , समाज को नशामुक्त बनानें , समाज में युवाओ की भागीदारी समेत अन्य महत्पूर्ण विषयो पर गंभीरता पूर्वक विस्तार से चर्चा हुआ | तत्पश्चात विधायक जी जातरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिये ग्राम लोहरसी पहुचे। उन्होंने जातरा का शुरूवात सभी देवी- देवताओं का पूजन अर्चन करके किया| यहां पर यादव बंधुओ ने अपने परंपरागत वेशभूषा में गाजे - बाजे के साथ राउत नृत्य करते जातरा का भ्रमण कर मेला स्थल का शोभा बढ़ाते दिखे।




No comments