छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर में लगने वाला मेला अपने पूरे रंग...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर में लगने वाला मेला अपने पूरे रंग में है। हर साल इस मेले को देखने हजारों लोग उमड़ते है।विगत कई सालों से यह मेला हर बार नए-नए नित रूप में अपना प्रभाव बदलता रहा है। लगभग 31सालों से लग रहा यह मेला आज पूरे प्रदेश में एक विशेष पहचान बना चुका है।
कुरुद नगर में हर साल चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जहाँ माता के भुवन में बड़ी संख्या में भक्त गण मनोकामना ज्योत जलाते है। वहीं दर्शन के लिए पहले दिन से ही काफी भीड़ देखने को मिलती है। इस बार भी विधिवत उदघाटन जब मेले का हुआ उसी दिन से बड़ी संख्या में नगरवासी, क्षेत्रवासी सहित दूर-दूर से आमजनमानस मेले के दर्शन करने उमड़े थे। इस बार भी जगमग-जगमग रोशनी से सजी रौनकता लोगो का ध्यान खींच रही है। मन्दिर परिसर को सामने मनमोहक रूप से सजाया गया है।मीना बाजार में मनमोहक वस्तुएं लोगों को रिझा रही है। वहीं आकर्षक झूले ,हैरत करने वाली मौत का कुंआ सहित अन्य मन को भाने वाली चीजें लोगो को मेले के आनंद से रसविभोर कर रही है।
लेकिन मेला इंचार्ज सिन्हा जी ने बताया मीना बाजार बिन मौसम बारिश ने मेले की उमंग में खलल डाल दिया। बारिश होते ही मेले में खोमचा वाले, मनिहारी की दुकान लगाने वाले, चाट-पकौड़े, चनाचूर, खिलौनों के दुकान सजाए दुकानदार निराश हो गए। जिस उमंग के साथ पूंजी लगाकर सामानों की खरीदारी की कि मेले में माल बिकेंगे तो कमाई होगी। मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। इसी तरह झूला वालों के झूले पर भी मेला घूमने आए लोग नहीं झूले। झूलावाले अलग-अलग शहरों से मेले में कमाई के लिए आते हैं। इस कारण सोमवार तक मेला लगेगा।
मेले में इस बार ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसे देखने बड़ी संख्या में उमड़ेंगे।




No comments