छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - बुधवार को चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकमलों से फीता काटकर प...
कुरूद:- बुधवार को चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकमलों से फीता काटकर परम्परानुसार जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। श्री होरा जी ने विधिवत रूप से मेले परिसर में आमंत्रित अतिथिओं के साथ शुभारंभ किया गया। उन्होंने सभी नगर व क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई देते हुए मेले के लिए सादर आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकार, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, नगर उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेता प्रतिपक्ष दुमेश साहू, पार्षद मनीष साहू, सुश्री राजकुमारी, अशीष शर्मा, होमेंद्र साहू, मेले इंचार्ज सिन्हा जी, रंजीत साहू, मंदिर अध्यक्ष सेवक राम साहू सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है। इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।




No comments