छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डो एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डस्टबीन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डो एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डस्टबीन वितरण का प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस पर कांग्रेस पार्षदों के द्द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम का भाजपाईकरण तथा चुने गए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर उनके अधिकारों का हनन कर अपमानित करने का आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुरूद द्वारा 2 अप्रैल 2025 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबीन वितरण कार्यक्रम का डिजिटल आमंत्रण कार्ड प्रकाशित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय से जारी पत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना सिर्फ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर के नाम का उल्लेख कर नगर उपाध्यक्ष देवव्रत साहू की अनदेखी की गई। साथ ही जिन पार्षदों के पार्षद निधि से डस्टबिन क्रय किया गया है उनकी सहमति और जानकारी के बिना इस कार्यक्रम में जिस डस्टबीन की विभिन्न वार्डो तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में वितरण किया गया वह सत्र 2024- 25 के पार्षदों की निधि से क्रय किया गया है, जिस पर उन पार्षदों से इस कार्यक्रम हेतु रायसुमारी नही ली गई। जिससे पार्षदगण अपने अधिकारों का हनन होना बताया।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू का इस कार्यक्रम के सम्बंध में कहना कि नगर में जनहित के मुद्दों का एवं स्वच्छ भारत मिशन का हम सभी पार्षद समर्थन करते हैं और नगर हित में सकारात्मक सोच के साथ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता भी जरूर दिए! किंतु भविष्य में इस तरह के किसी भी निकाय के आयोजन जिसमे एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल का उलंघन बर्दास्त नही किया जायेगा, कार्यक्रम के संबंध में कार्यालय के सूचना पत्र एवं डिजिटल आमंत्रण में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना सूचना जारी किया रहा है जो कि गलत है! कार्यक्रम नगर पंचायत का है या किसी राजनीतिक पार्टी का।वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू ने कहा कि चुनाव के बाद नगर पंचायत के मुखिया दल गत राजनीति से उठकर सभी को साथ लेकर मान सम्मान करके कार्य करना चाहिए! कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि के साथ निर्वाचित उपाध्यक्ष का नाम उल्लेख किया जाना चाहिए था साथ ही पार्षद निधि से डस्टबिन वितरण किया जा रहा है संबंधित पार्षद को जानकारी प्रदान कर उसकी भी उल्लेख सूचना पत्र में होना चाहिए!
नवनियुक्त नेताप्रतिपक्ष डुमेश साहू के नेतृत्व में पार्षदों के अधिकारों की हनन का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक बैठक में जनपद पंचायत भवन कुरूद पहुंचे धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जिम्मेदार अधिकारी - कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की गयी। साथ ही नगर के वार्ड क्रमांक 15 में 25 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हमर क्लिनिक का जनता को किसी तरह से लाभ नही मिलने की शिकायत भी कलेक्टर से किया गया।ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्यरूप से मनीष साहू पार्षद, उत्तम साहू पार्षद, अर्जुन ध्रुव पार्षद, राघवेंद्र सोनी पूर्व पार्षद, चुम्मन दीवान पूर्व पार्षद, लीली श्रीवास जनपद सदस्य, इंद्रजीत दिग्वा, तुकेश साहू, यक्ष कुमार साहू, टेमन साहू, राजू सिन्हा आदि उपस्थित थे।






No comments