छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- गाँव चलो बस्ती चलो अभियान में 14 अप्रैल आधुनिक भारत के महान समाज सुधारक, दार्शनिक एवं संविधान निर्माताओं में...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- गाँव चलो बस्ती चलो अभियान में 14 अप्रैल आधुनिक भारत के महान समाज सुधारक, दार्शनिक एवं संविधान निर्माताओं में से एक बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मानाते हुए धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत डाही में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने जैतखाम में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए। ग्राम के वरिष्ठजनों का सम्मान कर उपस्थित ग्राम वासियो से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की चर्चा किये।
श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि आज हम एक ऐसे विषय पर एकत्रित हुए हैं जो सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का आवाह्न है- गांव-चलो बस्ती-चलो, यह अभियान हमें याद दिलाता है कि भारत की आत्मा गांव में बसती है।
इसलिए जब तक हमारा गांव मजबूत नहीं होगा तब तक हमारा देश पूरी तरह से प्रगति की राह पर नहीं बढ़ेगा और ना ही विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। श्रीमती रंजना साहू ने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोजगार जैसे अनेक मुद्दे ग्रामीण अंचलों में है इसीलिए प्रदेश सरकार के द्वारा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत जनकल्याण कारी योजनाओं को जनता के मध्य पहुंचने का कार्य कर रही है, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करते हुए केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएं और लाभा दिलाने का प्रयास करें तभी इस मुहिम की सार्थकता सिद्ध होगी।इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक भगत यादव, पूरी पूर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू, रामकुमार पटेल, महेंद्र पटेल, ललित सिन्हा, गजानन कारले, ज्योतिबा खरे, मेहनत देवांगन, पुराणिक साहू, मोहित पटेल, ढालू सिन्हा, लिलेश्वर पटेल, ताराचंद पाल, राम सिंग साहू, केशव निर्मलकर, रमेश देवांगन सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।






No comments