छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधानसभा के पावन ग्राम लिमतरा में भगवान श्री विष्णु का प्राण प्रतिष्ठा महार समाज भवन में लिमतरा परिक्षेत्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा के पावन ग्राम लिमतरा में भगवान श्री विष्णु का प्राण प्रतिष्ठा महार समाज भवन में लिमतरा परिक्षेत्र के सामजिकजनों के तत्वाधान और विधायक ओंकार के मुख्य अतिथ्य में सपन्न हुआ। तत्पश्चात ग्रामीण के सौजन्य से तालाब के पास शिव मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिये पहुचे। वहां विधायक महोदय नें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पूरी मंत्रोच्चार विधि - विधान के साथ जमीन को कुदाल से खोदकर व नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया इस शिव मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों मे उत्साह देखने को मिला।
विधायक ओंकार साहू नें कहा इस मंदिर के निर्माण से गांव में भगवान शिव के प्रति भक्ति में वृद्धि होंगी।
जिससे गांव में भगवान के आशीर्वाद से सुख - समृद्धि बना रहेगा साथ में उन्होंने महार समाज भवन में आहता और टीन सेड निर्माण के लिए चार लाख (4 लाख ) रूपये स्वीकृति देने की घोषणा की | इस कार्यक्रम मुख्य रूप से विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , सरपंच भुनेश्वरी साहू , रोहिणी अग्रवाल पूर्व जनपद सदस्य ,परसराम उपसरपंच, पार्षद विशु देवांगन, भगवती राम साहू वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, चंद्रभागा मेश्राम संरक्षक महार समाज ,भावेन्द्र अग्रवाल, रेवाराम रायपुरिहा , दीनदयाल मिथलेश , उमेश चंद्रवंशी, संतोष भीमगज, इंद्रजीत सोनगेरवा, गणेश्वरी कामड़े , आनंद चंद्राकर , कार्तिक राम साहू, सुदामा अग्रवाल , मुकेश बजरंग , मुकेश अग्रवाल, भीम रायपुरिया , खिलेश साहू , सीमा साहू , तामेश्वरी साहू, पोषण साहू , रूपेश साहू बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।




No comments