Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दुर्गेश कठोलिया की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत की जांच में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची - कांग्रेस जांच समिति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  विगत दिनों धमतरी की अर्जुनी थाना में पुलिस अभीरक्षा में हुई युवक की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वा...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

विगत दिनों धमतरी की अर्जुनी थाना में पुलिस अभीरक्षा में हुई युवक की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था जाँच समिति इसी सिलसिले में मृतक के गृहग्राम भंवरमरा (राजनांदगांव) पहुंची जहाँ मृतक के घर में उनकी के पत्नी दुर्गा कठोलिया और दो नन्हें बच्चे थे जाँच समिति के सदस्यों द्वारा पूछे जाने पर उनकी पत्नी ने रोते हुए इस घटनाक्रम की आपबीती सुनाई दुर्गा कठोलिया ने बताया कि 29 मार्च दिन शनिवार को परिवार सहित रतनपुर मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे तब समय शाम 6:30 बजे के आसपास दुर्ग के डी-मार्ट में जब समान ख़रीददारी के दौरान कुछ पुलिस सिविल ड्रेस में आये और

मृतक दुर्गेश कठोलिया को मेरे व मेरे बच्चों के सामने बेरहमी से बर्बरता पूर्वक पीट-पीटकर व गाली गलौज करते हुए बिना FIR रिपोर्ट दिखाये मेरे पति (मृतक दुर्गेश कठोलिया) को गाड़ी में बिठा कर उनका वाहन जब्त कर उन्हें धमतरी जिले के अर्जुनी थाना ले गए जब डी-मार्ट के पास मेरे द्वारा (मृतक की पत्नी) पुलिस से जवाब मांगा गया व उनकी आईडी दिखाने के लिए बोला गया तो पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को डराकर जेल में डालने व महिला कांस्टेबल बुलाने की धमकी देकर रोते हुए बेबस हलात में छोड़कर बेरहम पुलिस वाले चले गये | उनकी पत्नी ने जांच के दौरान बताया की उनके पास घर जाने के लिये एक भी पैसा नहीं था जैसे - तैसे बेबस पत्नी ने अपने परिजन के पास फोन से बात कर उपरोक्त घटना का जानकारी दिये। परिजनों के मदद से बेबस पत्नी व बच्चे देर रात चिंतित हालत में घर पहुंचे। उसी रात 12:15 मिनट में थाना प्रभारी ने मृतक के पत्नी के पास फोन लगाया तब मृतक के पत्नी ने रोते हुए बार-बार अपने पति का पता पूछने लगे पर पुलिस ने उनके पति का स्पष्ट लोकेशन नहीं बताकर उन्हें गुमराह में रखने का प्रयास किया|
दूसरे दिन 30 मार्च रविवार को सुबह मृतक के पत्नी, माता व पिता घर से धमतरी पहुंच कर अपने परिचित से जानकारी लेकर रुद्री थाना व अर्जुनी थाना में पूछताछ किया। तभी खूब मशकत्त करने के बाद पता चला की दुर्गेश कठोलिया को अर्जुनी थाना में बर्बरता पूर्वक पीटकर बंदी बनाकर रखा गया था। यह जानकर दुर्गेश के परिवार समय 6 बजे भंवरमरा राजनांदगाव के लिये चले गये, उसी रात्रि 8 बजे के आस पास 8 से 9 पुलिस वालो नें दुर्गेश कठोलिया को गंभीर अधमरे हालत में मारपीट कर जंजीर से बांधकर उनके घर भंवरमरा गांव कुछ किसानो के साथ तलासी के लिये पहुचे। उनके घर में पुलिस नें मृतक दुर्गेश को लोहे की जंजीर से मार-मार कर बुरी तरह चोटिल कर उन्हें ठीक से खडे होने के लायक भी नहीं छोड़ा और उनका शरीर मार के कारण काला पड़ गया था|

जिसे देख परिवार जन सदमे में आ गये मृतक नें परिवार से रो-रोकर तड़पते हुये अपने जान कि गुहार लगायी और उन्होंने अपने माता-पिता पत्नी से तड़पते हुये कहा पुलिस वाले मुझे जान से मार डालेंगे बचा लो, इस समय परिवार से मृतक नें पानी पिने की गुहार लगाई परिवार नें पानी पिलाने का प्रयास किया मगर पुलिस उनके माता - पत्नी के हाथ से पानी का गिलास छीन कर फेक दिया | बार बार पानी के लिये तड़पता दुर्गेश पुलिस के बर्बरता के कारण अपनी जिंदगी की अंतिम सांसे ले रहा था इस दौरान लगभग पुलिस वालों नें तीन घंटे तक भंवरमरा में मृतक के घर की तलासी की इस मृतक के ऊपर 12 करोड़ का आरोप लगाया गया लेकिन उस गरीब के घर से पुलिस के छानबीन के बावजूद 12 हजार रूपये भी नहीं मिले | बल्कि घर से पास बुक, सुकन्या समृद्धि के खाते, इंसोरेंस समेत अन्य दस्तावेज को पुलिस ने अपने पास रख लिया, परिजनों ने बताया इस दौरान बेरहम पुलिस नें परिवार से केस रफा-दफा करने के नाम पर 50 लाख का डिमांड करने लगे और एक किसान अपने आप को भाजपा नेता बताकर धौंस दिखाकर परिवार को डराने लगे इस तरह पुलिस वापिस रात्रि 12 बजे बेरहमी से मारते हुए मृतक दुर्गेश कठोलिया को अर्जुनी थाना के लिये ले गये परिवार का कहना कि इसी रात ही पुलिस कस्टडी में बेदर्दी से मार के कारण दुर्गेश

कठोलिया कि मृत्यु हो चुकी थी। तब पुलिस अपने को बचाने के चक्कर में 31 मार्च दिन सोमवार को सुबह 7 बजे के आस - पास 2-3 पुलिस कर्मी के साथ पुनः उनके घर भंवरमरा पहुचे और मृत दुर्गेश को तबियत ख़राब बताकर इलाज करवाने के अनुमति के नाम पर परिवार को गुमराह कर पोस्ट मॉर्डम पत्र पर हस्ताक्षर करवाने डराने धमकाने लगे. मगर परिवार जनों ने पुलिस के द्वारा लाये पोस्टमार्टम के लिए अनुमति फ़ॉर्म में हस्ताक्षर नहीं किये और हम अपने बेटे को देखें बगैर हस्ताक्षर नहीं करनें का निर्णय लिया | तब उनके परिवार अपने शुभचिंतकों के साथ धमतरी जिला अस्पताल पहुंचे वहां उनका मृतक पुत्र का शव पोस्टमार्टम के लिए लावारिस हालत में फेंक दिया गया था। लावारिस लास समझकर पुलिस वाले उनके परिजन को देखने भी नहीं दे रहें थे जिसका पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने परिवार के ऊपर दबाव बनाएं और पैसे का लालच देकर पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर लेने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना व धमतरी विधायक ओंकार साहू को मिली वे तत्काल मामले की जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और तुरंत जिला अस्पताल के सामने परिवार जनों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में थाना प्रभारी के ऊपर FIR सहित मजिस्ट्रेट का निगरानी में मोस्टमार्टम करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठ गए जहाँ पुलिस प्रशासन में ह्ड़कंप मच गया जिसपर थाना प्रभारी सन्नी दुबे को को पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया, परिवार को मृतक की शव को देखने की अनुमति दी गयी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम हुई जहाँ मृतक के पिता ने बताया की उनके शरीर में गंभीर चोट थी उनका शरीर पूरा काला पड़ गया था। इसी के जांच के लिए कांग्रेस जांच समिति अर्जुनी थाना (धमतरी) पहुंची तो अर्जुनी थाना के विवेचक द्वारा मनगढ़ंत कहानी बताकर कांग्रेस जांच समिति को गुमराह करते हुये कहा हमारे द्वारा दुर्गेश कटोरिया को 30 मार्च रात्रि 2 बजे गिरफ्तार किया गया जिसका FIR शाम 4:30 बजे को हुआ और शाम 7:30 बजे भंवरमरा के लिये निकले जबकि उनके परिवार के पत्नी व नन्हे बच्चों का कहना है कि मृतक दुर्गेश कठोरिया को डी मार्ट दुर्ग से शाम 6:30 के आसपास पुलिस मारपीट करते हुये अर्जुनी थाना ले गये थे। जबकि अर्जुनी थाना की सीसी टीवी फुटेज नहीं दिखया गया फिर हाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जाँच समिति ने अर्जुनी थाना से जो - जो पुलिसकर्मी गिरफ्तारी के लिए उनके घर गए थे साथ में जो किसान इस मामले में FIR दर्ज कराये हैं उनकी जानकारी मांगी हैं |
जांच के दौरान संयोजक कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडर देही धमतरी विधायक ओंकार साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कांग्रेस कमेटी धमतरी के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, राजनांदगांव कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ाग्राम भंवरमरा के सरपंच , मृतक के माता-पिता पत्नी दो उनके नन्हे बच्चे ग्राम के पंचगण की उपस्थिति रही।

No comments